श्रीनगर, 28 जनवरी (भाषा) कश्मीर में बर्फबारी के कारण सभी उड़ानें रद्द होने के एक दिन बाद बुधवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों का संचालन बहाल कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा, “पहली उड़ान सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर उतरी। यदि मौसम अनुकूल रहा तो दिन भर सामान्य संचालन बना रह सकता है।”
इससे पहले श्रीनगर हवाई अड्डे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर घोषणा की थी कि टैक्सीवे, हवाई पट्टी और ‘एप्रन’ से बर्फ हटा दी गई है और वे संचालन के लिए तैयार हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ‘एप्रन’ वह स्थान है जहां विमानों को खड़ा किया जाता है, यात्रियों को चढ़ाया या उतारा जाता है और ईंधन भरा जाता है। ‘टैक्सीवे’ वह मार्ग है जो हवाई पट्टी और ‘एप्रन’ को जोड़ता है तथा विमानों के आवागमन के लिए उपयोग में लाया जाता है।
हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा, “मौसम में सुधार के बाद हवाई पट्टी, ‘टैक्सीवे’ और ‘एप्रन’ को साफ कर दिया गया है और वे संचालन के लिए तैयार हैं, हालांकि धुंध के कारण फिलहाल दृश्यता कम है।”
इसने कहा कि विमानन कंपनी और हवाई अड्डे के अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और जल्द ही संचालन पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है।
इसके अनुसार, उड़ान संचालन के शुरुआती चरण में कुछ देरी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे संबंधित विमानन कंपनी के संपर्क में रहें और उड़ानों से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक माध्यमों का उपयोग करें।
भाषा
प्रचेता खारी
खारी