असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, कई इलाके जलमग्न

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, कई इलाके जलमग्न

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 09:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (भाषा) असम में शुक्रवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और भारी बारिश से कई और इलाके जलमग्न हो गए हैं। एक सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।

असम और पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ का पानी भर गया है । बृहस्पतिवार को नौ जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुयी थी ।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रभावित जिले दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, कोकराझार, माजुली, नगांव और तिनसुकिया हैं।

प्रदेश में सोमवार से हो रही भारी बारिश के कारण पूर्वोत्तर राज्य को इस साल तीसरी बार बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है ।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा