भुवनेश्वर, 29 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए एक उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) और एक ड्रोन प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मयूरभंज जिले के दांडबोस हवाई अड्डे पर एफटीओ की स्थापना की जाएगी, जो प्रतिवर्ष 50 वाणिज्यिक पायलटों को प्रशिक्षित करेगा तथा इस क्षेत्र में नये कैरियर के अवसर खोलेगा।
माझी ने कहा कि ओडिशा का पहला ड्रोन प्रशिक्षण और परीक्षण केंद्र गंजम जिले के रंगेलुंडा हवाई पट्टी पर स्थापित किया जाएगा, जहां हर साल 100 से अधिक पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे कृषि, अवसंरचना, रसद और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों को मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये दूरदर्शी पहलें ओडिशा के विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेंगी, हमारे युवाओं को भविष्य के कौशल से लैस करेंगी और ओडिशा को भारत की उभरती प्रौद्योगिकी-आधारित अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में स्थापित करेंगी। हम एक कुशल, आत्मनिर्भर और महत्वाकांक्षी ओडिशा के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश