Online Food Order करना हुआ और भी महंगा! अब कंपनी को देना होगा इतने रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज…
Food orders from Zomato will attract a platform fee of Rs 2 स्विगी-जोमैटो से अब आपको खाना मंगाना महंगा पड़ने वाला है।
Food orders from Zomato will attract platform fee
Food orders from Zomato will attract platform fee: नई दिल्ली। स्विगी-जोमैटो से अब आपको खाना मंगाना महंगा पड़ने वाला है। जल्द ही जोमैटो भी स्विगी की राह पर चलते हुए यूजर्स से प्लेटफार्म फीस वसूलेगा। बता दें कि Zomato एक फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म है, अब इस पर फूड ऑर्डर करना महंगा पड़ेगा। दरअसल, Zomato पर फीस वसूलने की शुरुआत हो गई है। हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग शुरू की है और कुछ यूजर्स के लिए यह काम कर रहा है। इससे पहले अप्रैल महीने में Zomato के सबसे बड़े राइवल Swiggy ने भी चार्ज लेना शुरू किया था।
Read more: Ram Mandir: अलीगढ़ के इस भक्त ने बनाया 4 क्विंटल का ताला, इस दिन राम लला को करेंगे अर्पित
अब हर ऑर्डर पर लगेंगे इतने रुपए
Zomato हर एक ऑर्डर पर 2 रुपए का चार्ज वसूल करेगी। हालांकि ऑर्डर की वैल्यू से उसपर कोई असर नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं Zomato Gold प्रोग्राम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी यह चार्ज देना पड़ सकता है। वहीं स्विगी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही जून में बम्पर प्रॉफिट कमाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी मुनाफे में आई है। करीब चार महीने पहले ही स्विगी ने फूड ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस चार्ज करना शुरू किया था। स्विगी से खाना मंगाने पर ग्राहकों को हर आर्डर पर 2 रुपए प्लेटफार्म फीस देनी होगी।
जोमैटो इतना रुपए करती है चार्ज
मनीकंट्रोल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को अभी कुछ ही यूजर्स के लिए ही लागू किया है। ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। कंपनी की एवरेज ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू करीब 415 रुपये है। इस हिसाब से दो रुपये की फीस इसका 0.5 परसेंट होती है।
Food orders from Zomato will attract platform fee: यह आपके लिए भले ही मामूली सी रकम होगी लेकिन इससे कंपनी को बड़ा फायदा हो सकता है। जून तिमाही में कंपनी को 17.6 करोड़ ऑर्डर मिले। रोजाना के हिसाब से ये करीब 20 लाख आर्डर होते हैं। यानी कंपनी को रोज के ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस के रूप में 40 लाख रुपये मिल सकते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



