S Jaishankar on China: चीन पर जमकर बरसे विदेश मंत्री एस जयशंकर, अरुणाचल प्रदेश पर दावे को लेकर दिया ऐसा जवाब, आंतकवाद पर भी कही ये बड़ी बात

चीन पर जमकर बरसे विदेश मंत्री एस जयशंकर, Foreign Minister S Jaishankar responded to China regarding Arunachal dispute

  •  
  • Publish Date - March 23, 2024 / 06:10 PM IST,
    Updated On - March 23, 2024 / 06:11 PM IST

S Jaishankar on China

सिंगापुर : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन द्वारा बार-बार किये जा रहे दावे को ‘बेतुका’ बताकर शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि यह सीमांत राज्य ‘‘भारत का स्वाभाविक हिस्सा’’ है। अरुणाचल पर चीन द्वारा अक्सर किये जाने वाले दावे और राज्य का भारतीय राजनीतिक नेताओं द्वारा किये जाने वाले दौरे का चीन के विरोध करने पर संभवत: अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है।

Read More :  ASI Survey in Chaumukhnath Mandir : चौमुखनाथ मंदिर में मिले गुप्कालीन मंदिर के अवशेष, ASI की टीम कर रही खुदाई, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं मिलने की संभावना 

उन्होंने यहां प्रतिष्ठित ‘एनयूएस इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज’ में एक व्याख्यान देने के बाद अरुणाचल मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह कोई नया मुद्दा नहीं है। मेरा मतलब है कि चीन ने दावा किया है, इसने अपने दावे को दोहराया है। ये दावे शुरू से बेतुके हैं और आज भी बेतुके बने हुए हैं।’’ जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि अरुणाचल प्रदेश ‘‘भारत का एक स्वाभाविक हिस्सा’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मुझे लगता है कि हम इस पर बहुत स्पष्ट रहे हैं और हमारा एकसमान रुख रहा है। और मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह ऐसी चीज है, जो वर्तमान में जारी सीमा वार्ता का हिस्सा है। विदेश मंत्रालय द्वारा चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान को खारिज किये जाने के कुछ दिनों बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है।

Read More : ED Raid in Former CS House : पूर्व मुख्य सचिव के घर ईडी का छापा, वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पर अधिकारियों ने दी दबिश 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘‘हमने चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की उस टिप्पणी पर गौर किया, जिसमें भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के भूभाग को लेकर बेतुके दावे किये गए हैं।’’ मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस बारे में बेबुनियाद तर्क को दोहराना इस तरह के दावे को कोई वैधता नहीं प्रदान करता। अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न हिस्सा था, है, और हमेशा रहेगा। इसके लोग हमारे विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लाभ प्राप्त करते रहेंगे।’’ इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने पर आपत्ति जताई थी।