Foreign Secretary Vikram Misri PC/Image Credit: IBC24
Foreign Secretary Vikram Misri PC: नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिसरी आज यानि मंगलवार 20 मई 2025 को एक बार फिर भारत पाकिस्तान संघर्ष पर संसदीय समिति को ब्रीफ करेंगे। बता दें कि, कल यानि सोमवार को भी ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव ने कई सवालों के जवाब भी दिए थे। वहीं, आज होने वाली ब्रीफ में 10 मई को हुई सीजफायर की जानकारी देंगे।
पाक ने परमाणु हमले को लेकर कोई संकेत नहीं दिया था – मिसरी
सोमवार को हुई ब्रीफिंग में विक्रम मिसरी ने संसदीय समिति को बताया था कि, पाकिस्तान ने परमाणु हमले को लेकर कोई संकेत नहीं दिया था। भारत-पाकिस्तान में हमेशा पारंपरिक रूप से लड़ाई होती है। पीसी के दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों ने सवाल किए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बार-बार लड़ाई रुकवाने में खुद और अपने प्रशासन रोल बताया। इस पर विदेश सचिव ने कहा कि, मिलिट्री कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों का था। वहीं, कुछ सांसदों ने सवाल किया कि, क्या पाकिस्तान ने चीन के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया? इस पर मिस्री ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया। बता दें कि, बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की अपराजिता सारंगी व अरुण गोविल समेत 24 सदस्य मौजूद रहे।
केंद्र सरकार ने की डेलिगेशन की घोषणा
केंद्र सरकार ने 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन (ग्रुप) की घोषणा की है। इसमें 51 नेता और 8 राजदूत शामिल हैं। इसें NDA के 31 और 20 दूसरे दलों के नेता हैं, जिसमें 3 कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। ये डेलिगेशन दुनिया के बड़े देशों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा करेगा। वहां ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखेगा।