पेट में छुपाकर विदेशी महिला ला रही थी करोड़ों की हेरोइन, जयपुर एयरपोर्ट में हुआ खुलासा

Foreign woman arrested with heroin worth Rs 4.70 crore, : महिला अपने पेट में 70 कैप्सूल में हेरोइन छुपाकर लाई थी।

  •  
  • Publish Date - May 3, 2022 / 08:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Heroin Smuglling Case Hindi। राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने एक अफ्रीकी महिला को 4.70 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। महिला अपने पेट में 70 कैप्सूल में हेरोइन छुपाकर लाई थी।

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: CSK की कमजोर गेंदबाजी और RCB की लचर बल्लेबाजी का मुकाबला, कोहली ने 10 मैचों में इतने रन बनाए

निदेशालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुखबीर की सूचना पर महिला को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 28 अप्रैल को शारजहां से आए एयर अरेबिया के विमान से पकड़ा गया था। महिला ने प्रारंभिक जांच में मादक पदार्थ शरीर में छुपाकर लाये जाने की जानकारी दी थी।

अधिकारी ने बताया कि विदेशी महिला को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अनुमति से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसे अस्पताल में 5-6 घंटे रखने के बाद उससे 70 कैप्सूल से 4.70 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई।

यह भी पढ़ें:  सिवनी के इस गांव में Mob lynching : 3 आदिवासियों को जमकर पीटा, दो की मौत, एक गंभीर

उन्होंने बताया कि यूगांडा निवासी इस महिला को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि बरामद की गई 678 ग्राम वजनी हेरोइन की बाजार में कीमत 4.70 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में मादक पदार्थ की यह तीसरी बड़ी बरामदगी है।

यह भी पढ़ें: 2022 की पहली तिमाही में दहला भारत, धार्मिक आयोजनों के दौरान कई राज्यों में हुए दंगे