जेल से सरकार चलाना नहीं आ रहा रास! केजरीवाल को कुर्सी से हटाने AAP के ही पूर्व विधायक ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
जेल से सरकार चलाना नहीं आ रहा रास! Former AAP MLA files petition in High Court to remove Kejriwal from chair
Excise Policy Scam Case
नई दिल्लीः शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब आम आदमी पार्टी के ही पूर्व विधायक ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग की है। याचिका में उन्होंने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की गिरफ्तारी के बाद वह दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने में असमर्थ हो गए हैं, उन्हें पद से हटाया जाए।
Read More : OP Rajbhar video viral: निकले थे चुनाव प्रचार करने..खेत में गेंहू काटने लगे ओपी राजभर, वीडियो हो गया वायरल
पहले भी लग चुकी है याचिका
यह पहला मौका नहीं है, जब अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए याचिका लगाई गई है। इससे पहले हिंदू सेना नामक संगठन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता हाईकोर्ट में याचिक दायर कर उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग की थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने याचिका मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि कभी-कभी, व्यक्तिगत हित को राष्ट्रीय हित के अधीन करना पड़ता है।
Read More : Malaika Arora Hot Pic: पिंक ड्रेस में बला की खूबसूरत लगीं मलाइका अरोड़ा
Former Aam Aadmi Party minister and former MLA Sandeep Kumar has moved a petition in the Delhi High Court, seeking the removal of Arvind Kejriwal from holding the post of Chief Minister of Delhi.
The petition claims a writ of quo-warranto against Arvind Kejriwal alleging that he…
— ANI (@ANI) April 6, 2024

Facebook



