नईदिल्ली। उन्नाव रेप केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुना दिया है, कोर्ट ने मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी माना है। इस मामले में आगामी 19 दिसंबर को सजा का ऐलान किया जाएगा।
मामले में सुनवाई के दौरान ही एक नया मोड़ आ गया था। दरअसल एक ट्रक की टक्कर से पीड़िता की दो चाची की मौत हो गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामला लखनऊ से दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। साथ ही रोजना सुनवाई का भी आदेश दिया गया था। हालांकि तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में अगस्त में ही आरोप तय कर दिए थे।
Read More: ‘Rape in India” वाले बयान पर निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस जारी कर मांगा जवाब
गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप है कि उन्होंने साल 2017 में एक नाबालिग का अपहरण कर रेप किया था। फिलहाल कुलदीप सिंह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी के बाद कुलदीप सिंह को भाजपा से निष्काषित कर दिया गया था।
Read More: इतवारी बाजार में लगी आग, बेकरी और होटल सहित 5 दुकानें जलकर हुआ खाक
ज़िला और सेशन जज धर्मेश शर्मा ने पिछले हफ्ते ही इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया थां डे-टू-डे बेसिस पर दिल्ली की कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी। 16 दिसंबर को फैसला सुनाते हुए जज ने चार्जशीट फाइल करने में देरी को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई। इस केस में एक महिला शशि सिंह भी आरोपी थी। कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है। इस केस में कुल 5 FIR दर्ज की गई थी, जिसमें से एक पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है। बाकी केस में सुनवाई अभी इसी कोर्ट में चल रही है।