Rishi Sunak & PM Modi: पूर्व ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनके परिवार ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, आप भी देखें ये तस्वीरें

इससे पूर्व, 17 फरवरी को ऋषि सुनक ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में उनके समर्थन की मैं सराहना करता हूं।"

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 11:13 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 11:14 PM IST

Former British PM Rishi Sunak and his family met Prime Minister Modi || Image- PM Modi X

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी से मिले ऋषि सुनक और परिवार, भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा
  • संसद भवन पहुंचे ऋषि सुनक, लोकसभा महासचिव ने किया स्वागत
  • वित्त मंत्री सीतारमण संग आर्थिक सहयोग पर ऋषि सुनक की महत्वपूर्ण वार्ता

Former British PM Rishi Sunak and his family met Prime Minister Modi: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक को भारत का घनिष्ठ मित्र बताते हुए इस मुलाकात को विशेष बताया।

Read More: Raipur Parshad in Prayagraj: रायपुर निगम का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण.. महापौर मीनल चौबे समेत नवनिर्वाचित पार्षद महाकुम्भ स्नान के लिए रवाना..

ऋषि सुनक के परिवार से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस अवसर पर ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, बेटियां कृष्णा और अनुष्का, तथा सास सुधा मूर्ति भी मौजूद थीं। सुधा मूर्ति वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर हर्ष हुआ। हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। ऋषि सुनक भारत के सच्चे मित्र हैं और भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में प्रयासरत हैं।”

Former British PM Rishi Sunak and his family met Prime Minister Modi: बाद में ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ संसद भवन भी पहुंचे, जहां लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया। उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी उपस्थित थीं।

इससे पहले, ऋषि सुनक ने नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी भेंट की। इस बैठक में आर्थिक सहयोग और वित्तीय सुधारों पर चर्चा हुई। वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि दोनों नेताओं ने बाजार-आधारित वित्तीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक विकास को गति देने के संभावित अवसरों पर विचार किया।

Former British PM Rishi Sunak and his family met Prime Minister Modi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बातचीत में विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के हितों को जी-7 एजेंडे में शामिल करने के महत्व को रेखांकित किया और राष्ट्रमंडल के प्रभावी उपयोग पर बल दिया।

Read Also: TS Singh Deo on BJP: भाजपा के हर पार्षद उम्मीदवार को दिए गये एक-एक लाख रुपये.. टीएस सिंहदेव ने गिनाई कांग्रेस के हार की वजहें..

इससे पूर्व, 17 फरवरी को ऋषि सुनक ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में उनके समर्थन की मैं सराहना करता हूं।” इन मुलाकातों से यह स्पष्ट होता है कि भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।

1. ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात का मुख्य उद्देश्य क्या था?

इस मुलाकात का उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था।

2. ऋषि सुनक के साथ उनके परिवार में कौन-कौन मौजूद था?

ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, बेटियां कृष्णा और अनुष्का, तथा सास सुधा मूर्ति उपस्थित थीं।

3. ऋषि सुनक ने भारत दौरे के दौरान किन नेताओं से मुलाकात की?

ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की।

4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ऋषि सुनक की चर्चा किस विषय पर हुई?

इस बैठक में आर्थिक सहयोग, वित्तीय सुधार और ग्लोबल साउथ के हितों को जी-7 एजेंडे में शामिल करने पर चर्चा हुई।

5. क्या ऋषि सुनक ने संसद भवन का भी दौरा किया?

हाँ, ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ संसद भवन पहुंचे, जहां लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।