पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा- ‘ज्यादा बुरा क्या है? रोजगार नहीं पैदा करना या फिर झूठ बोलना’

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा- 'ज्यादा बुरा क्या है? रोजगार नहीं पैदा करना या फिर झूठ बोलना'

  •  
  • Publish Date - March 9, 2019 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। इन दिनों सभी पार्टियां जोरों से चुनाव प्रचार अभियान में जुट गई हैं। ऐसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि आम चुनाव में केवल तीन मुद्दे होंगे- नौकरी, नौकरी और नौकरी। उन्होंने मोदी सरकार पर रोजगार सृजित न कर पाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने किया इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो का उद्घाटन, कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरा

सीआईआई की बुधवार की रिपोर्ट को सही ठहराते हुए कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि आखिरकार संस्था ने सच बोलने की हिम्मत दिखाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब बाकी संस्थाएं भी इस तरह के सच्चाई को सामने लाएंगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि ‘ज्यादा बुरा क्या है? रोजगार के अवसर नहीं पैदा करना या इसके बारे में झूठ बोलना। और एनडीए सरकार दोनों की दोषी है’।

चिदंबरम के कहा कि ‘मोदी सरकार प्रत्येक दिन हमसे ज्यादा किमी सड़कें बना रही हैं। इसके साथ उन्होंने ऐसी उम्मीद जताई है कि अगली सरकार और भी ज्यादा सड़के बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार हो कुछ चीजें ऐसी करती है जो देश के लिए अच्छी होती हैं।