पूर्व गृह मंत्री को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत, फिर भी रहना पड़ेगा जेल में, जानें क्यों

Anil Deshmukh gets bail : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख को बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख को

पूर्व गृह मंत्री को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत, फिर भी रहना पड़ेगा जेल में, जानें क्यों

Anil Deshmukh

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: October 4, 2022 3:05 pm IST

मुंबई : Anil Deshmukh gets bail : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख को बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख को जमानत दे दी है। अनिल देशमुख को ये जमानत ईडी द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है।

यह भी पढ़ें : ALERT! कई बैंकों ने यूजर्स को दी चेतावनी कहा- हो जाएं अलर्ट, झटके में हो जाता है बैंक अकॉउंट खाली, बैंकिंग ऐप को टारगेट बना रहा ये खतरनाक वायरस 

Anil Deshmukh gets bail :  एनसीपी नेता अनिल देशमुख को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। दरअसल, उन्हें ईडी द्वारा दायर केस में मिली है। उन्हें सीबीआई द्वारा दायर केस के चलते अभी जेल में ही रहना पड़ेगा।

 ⁠

यह भी पढ़े : अग्निवीर और रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर की करोड़ो की ठगी, फिर हुआ कुछ ऐसा की दंग रह गए सभी 

सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

Anil Deshmukh gets bail :  अनिल देशमुख की जमानत याचिका मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा याचिका 8 महीने से लंबित रखने पर नाराजगी जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को निर्देश दिया कि एक हफ्ते के भीतर जमानत याचिका पर सुनवाई कर फैसला दिया जाए। देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था, बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में दो जज पहले ही सुनवाई से खुद को अलग कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “कोई भी व्यक्ति, जो जमानत के लिए अर्जी दाखिल करता है, उसे शीघ्र सुनवाई की उम्मीद होती है. मगर, इस सुनवाई को 8 महीने तक लंबित रखना जमानत के न्याय विधान के अनुरूप नहीं है।”

यह भी पढ़े चिंताजनक हुई पूर्व मुख्यमंत्री की हालत, आईसीयू में चल रहा इलाज 

ये है पूरा मामला

Anil Deshmukh gets bail :  अनिल देशमुख अभी जेल में ही बंद हैं. पिछले साल मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहते हुए अनिल देशमुख ने एपीआई सचिन वाजे को ऑर्केस्ट्रा बार से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के आदेश दिए थे। इस मामले की जांच CBI कर रही है।

बाद में ED ने भी इसकी जांच शुरू की। ED को जांच में मिला कि गृह मंत्री रहते हुए देशमुख ने अपने पद का दुरुपयोग किया और मंबई के ऑर्केस्ट्रा बार से 4.70 करोड़ रुपये की वसूली की। बाद में इस पैसे को उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख ने दिल्ली की एक शेल कंपनी को कैश के रूप में ट्रांसफर किए। उसके बाद यही रकम श्री साईं शिक्षण संस्था को डोनेशन के रूप में मिली। इस संस्था को देशमुख परिवार चलाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.