वीडियोकॉन लोन मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, इस बैंंक के पूर्व CEO को पति समेत किया गिरफ्तार

Former ICICI Bank CEO Chanda Kochhar and Deepak Kochhar arrested CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 10:25 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 10:25 PM IST

Former ICICI Bank CEO Chanda Kochhar and Deepak Kochhar arrested

CEO Chanda Kochhar and Deepak Kochhar arrested: नई दिल्ली। ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने यह गिरफ्तारी वीडियोकॉन- आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी केस में की हैं। बता दें आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह को लगभग 3,250 करोड़ रुपये का लोन देने में कथित तौर पर अनियमितताएं की थीं, जब यह फ्रॉड हुआ था तब चंदा कोचर बैंक की सीईओ थीं।

Read more: कहीं आपका भी WhatsApp तो नहीं हो गया बंद! कंपनी ने बैन किये 37 लाख भारतीय अकाउंट्स

आपको बता दें कि चंदा कोचर के सीईओ रहते आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप को लगभग 3,250 करोड़ रुपए का लोन देने में कथित तौर पर अनियमितताएं की थीं।

ईडी ने फरवरी, 2019 में इस मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था। इसके तहत ही कार्रवाई की गई थी। चंदा कोचर पर भेदभाव और वीडियोकॉन ग्रुप को फायदा पहुंचाने के आरोप हैं। 59 वर्षीय चंदा कोचर ने अक्टूबर 2018 में आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था।

Read more: अब घर-घर ‘थार’! बड़े बदलाव के साथ पेश होगी सस्ती Mahindra Thar, कीमत बस इतनी 

जानें क्या है मामला?

CEO Chanda Kochhar and Deepak Kochhar arrested: चंदा कोचर पर 2009 और 2011 के बीच वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को लोन देने में आईसीआईसीआई बैंक में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था। चंदा कोचर, उनके पति और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत को आपराधिक साजिश से संबंधित में सीबीआई ने एक मामले में दर्ज किया था। यह आरोप लगाया गया था कि वेणुगोपाल धूत ने ICICI बैंक से ऋण प्राप्त करने के बाद Nupower Renewables में करोड़ों का निवेश किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें