Rashtra Prerna Sthal: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती कल, पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

Rashtra Prerna Sthal: पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन।

Rashtra Prerna Sthal: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती कल, पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

Rashtra Prerna Sthal/ image source: IBC24

Modified Date: December 24, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: December 24, 2025 2:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं पुण्यतिथि कल।
  • पीएम मोदी लखनऊ में करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन।
  • जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी।

Rashtra Prerna Sthal: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को लखनऊ में एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और प्रेरणा परिसर का उद्घाटन करेंगे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारकों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं स्थापित हैं।  स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी वाजपेयी की 25 दिसंबर को 101वीं जयंती है।

लखनऊ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

Rashtra Prerna Sthal:  एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ आएंगे। अपराह्न लगभग 2:30 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।’’ राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और चिरस्थायी राष्ट्रीय महत्व के प्रेरणादायक परिसर के रूप में विकसित किया गया है।

230 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण

Rashtra Prerna Sthal:  लगभग 230 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित और 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला यह परिसर, नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्रीय सेवा, सांस्कृतिक चेतना और जन प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक स्थायी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में परिकल्पित है। बयान में कहा गया है कि इस परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न वाजपेयी की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो भारत के राजनीतिक चिंतन, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं। इसमें कमल के आकार की संरचना में निर्मित एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी है, जो लगभग 98,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन निस्वार्थ नेतृत्व और सुशासन के आदर्शों को संरक्षित और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और इससे वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-

RVNL Share Price: सरकारी ऐलान के बाद बुलेट ट्रेन की स्पीड! 4 दिन से रुकने का नाम नहीं ले रहा यह शेयर, निवेशकों की हुई चांदी 

Renu Chaudhary Video: विदेशी कोच को धमकाने वाली बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कह दी ये बड़ी बात, देखें

TS Singh Deo Latest News: ‘टीएस सिंहदेव क्रिसमस और रमजान मनाते हैं, रोजा भी रखते है”.. जाने किस भाजपा नेता ने किया सनसनीखेज दावा..


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.