बेंगलुरु, आठ अक्ट्रबर (भाषा) संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा को वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। संबंधित अस्पताल ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख देवेगौड़ा (92) का फिलहाल इलाज किया जा रहा है और उनके स्वास्थ की प्रगति पर चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम नजर रख रही है।
अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा को कल संक्रमण के कारण ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।’’
इससे पहले उनका इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में किया जा रहा था।
अस्पताल ने हालांकि संक्रमण की सटीक प्रकृति नहीं बताई लेकिन सूत्रों के अनुसार, उन्हें मूत्राशय संबंधित संक्रमण हो गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं और उन्होंने तीन अक्टूबर को यहां पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया था।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत