राजस्थान : जैसलमेर जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Ads

राजस्थान : जैसलमेर जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 11:36 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 11:36 PM IST

जैसलमेर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके में शनिवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब सुल्ताना की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल मोड़ पर अनियंत्रित होकर फिसल गई। मृतकों की पहचान जसाराम (55) और भागूराम (40) के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को निजी गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जसाराम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई जबकि भागूराम ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी है और कहा है कि उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

भाषा

सं, पृथ्वी रवि कांत