कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रबींद्र सदन मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास के कारण मेट्रो रेलवे की ब्लू लाइन में सामान्य सेवाएं 25 मिनट के लिए बाधित हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना लगभग रात साढ़े नौ बजे हुई और यात्रियों को ट्रेन से उतरने के लिए कहा गया।
डाउन लाइन में मैदान तक और अप लाइन में महानायक उत्तम कुमार तक ट्रेन नियंत्रित तरीके से चलती रहीं।
मेट्रो रेल ने एक बयान में कहा कि दक्षिणेश्वर से न्यू गारिया तक चलने वाली ब्लू लाइन के पूरे मार्ग पर सामान्य सेवाएं रात 9.59 बजे फिर से शुरू हो गईं।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक