बेंगलुरु, नौ अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु में इंडियर प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को यशवंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरटीओ कार्यालय के पास से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आईपीएल मैच खेले जाने के दौरान उस पर सट्टा लगा रहे थे और उनके पास से तीन लाख रुपये नकद और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश