Jet Crash In North Carolina: एक और बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान आग का गोला बना प्लेन, यात्रा कर रहे सभी लोगों की हुई मौत
Jet Crash In North Carolina: अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हुआ हुआ। यहां नॉर्थ कैरोलिना में लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश हो गया है।
Jet Crash In North Carolina/Image Credit: IBC24
- अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हुआ हुआ।
- नॉर्थ कैरोलिना में लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश हो गया है।
- हादसे में पति-पत्नि और बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
Jet Crash In North Carolina: नई दिल्ली: अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हुआ हुआ। यह हादसा नॉर्थ कैरोलिना में हुआ हैं। यहां लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश हो गया है। हादसे में पति-पत्नि और बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी कैरोलिना में सेसना सिटेशन II के स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट (एसवीएच) पर लैंडिंग के दौरान सेसना 550 सिटेशन II N257BW विमान क्रैश हो गया। हादसे के दौरान 6 लोग विमान में सवार थे और सभी की मौत हो गई है।
पूर्व NASCAR रेसिंग थे प्लेन में सवार
Jet Crash In North Carolina: रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में पूर्व NASCAR रेसिंग ड्राइवर ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों की भी जान चली गई। इस घटना ने खेल जगत के साथ-साथ आम लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।
एफएए की टीम ने शुरू की जांच
Jet Crash In North Carolina: फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयरपोर्ट लौट आया था, जिससे उड़ान के दौरान किसी संभावित समस्या का संकेत मिलता है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एफएए की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Sharif Osman Hadi Death: बांग्लादेशी नेता हादी के मौत के बाद भारी बवाल.. समर्थकों ने की तोड़फोड़.. भारतीय हाईकमीशन के दफ्तर को भी बनाया निशाना
- CG Weather Update Today: हो जाए सावधान!… लुढ़कने वाला है पारा, प्रदेश के इन जिलों में अलाव भी नहीं आएगा काम
- Bangladesh Violence News: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, एक नेता की मौत से शुरू हुआ बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

Facebook



