Children died in a locked Car: कार बनी कब्र.. खेल-खेल में बच्चों ने लॉक किया दरवाजा, दम घुटने से 4 मासूमों की दर्दनाक मौत

मृतकों की पहचान उदय (8), मंगी बुचिबाबू और भवानी का बेटा, चारुमति (8) और करिश्मा (6), बुर्लू आनंद और उमा की बेटियां और मनस्विनी, कंडी सुरेश और अरुणा की बेटी के रूप में हुई है।

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 09:27 AM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 09:31 AM IST

Children died in a locked Car News || Image- Deccan Chronicle file

HIGHLIGHTS
  • खेलते‑खेलते कार में बंद हुए चार बच्चे; ऑक्सीजन कमी से दम घुटने पर मौत।
  • हादसा विजयनगरम ज़िले के द्वारपुडी गाँव में विवाह समारोह के दौरान रविवार सुबह घटित।
  • मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने दुख जताया; पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Children died in a locked Car News: विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के द्वारपुडी गांव में बंद कार में फंसकर चार बच्चों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे रविवार सुबह खेलने के लिए निकले थे। माता-पिता द्वारा पूरे दिन खोजबीन करने के बावजूद वे नहीं मिले। बाद में पता चला कि बच्चे गांव में महिला सामुदायिक कार्यालय के पास खड़ी कार में खेल-खेल में घुस गए थे और गलती से दरवाजा बंद कर दिया था। कार के अंदर हवा न होने के कारण बच्चों का दम घुट गया और सभी की मौत हो गई।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

Children died in a locked Car News: मृतकों की पहचान उदय (8), मंगी बुचिबाबू और भवानी का बेटा, चारुमति (8) और करिश्मा (6), बुर्लू आनंद और उमा की बेटियां और मनस्विनी, कंडी सुरेश और अरुणा की बेटी के रूप में हुई है। आंध्र प्रदेश के एमएसएमई मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने कहा कि जिले में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि बच्चे एक शादी समारोह के दौरान खेल रहे थे और खेल रहे पांच बच्चों में से चार बच्चे एक खुली कार में घुस गए और अंदर फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बहरहाल सभी शवों को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बच्चों की मौत कैसे हुई?

खेलते‑खेलते चार बच्चे खाली, अनलॉक कार में घुसे; दरवाज़ा बंद हुआ, ऑक्सीजन कमी से दम घुटा।

घटना कब‑कहाँ घटी और मृतकों की पहचान क्या है?

रविवार सुबह, द्वारपुडी गाँव (जिला विजयनगरम, आंध्र प्रदेश); मृतक—उदय (8), चारुमति (8), करिश्मा (6), मनस्विनी (~6)।

प्रशासन ने कौन‑से कदम उठाए?

शव पोस्ट‑मॉर्टम हेतु ज़ब्त; पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू की, मंत्री ने दु:ख व्यक्त किया।