Children died in a locked Car News || Image- Deccan Chronicle file
Children died in a locked Car News: विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के द्वारपुडी गांव में बंद कार में फंसकर चार बच्चों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे रविवार सुबह खेलने के लिए निकले थे। माता-पिता द्वारा पूरे दिन खोजबीन करने के बावजूद वे नहीं मिले। बाद में पता चला कि बच्चे गांव में महिला सामुदायिक कार्यालय के पास खड़ी कार में खेल-खेल में घुस गए थे और गलती से दरवाजा बंद कर दिया था। कार के अंदर हवा न होने के कारण बच्चों का दम घुट गया और सभी की मौत हो गई।
Children died in a locked Car News: मृतकों की पहचान उदय (8), मंगी बुचिबाबू और भवानी का बेटा, चारुमति (8) और करिश्मा (6), बुर्लू आनंद और उमा की बेटियां और मनस्विनी, कंडी सुरेश और अरुणा की बेटी के रूप में हुई है। आंध्र प्रदेश के एमएसएमई मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने कहा कि जिले में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि बच्चे एक शादी समारोह के दौरान खेल रहे थे और खेल रहे पांच बच्चों में से चार बच्चे एक खुली कार में घुस गए और अंदर फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बहरहाल सभी शवों को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Four children died due to suspected suffocation inside a locked car in Dwarapudi of Vizianagaram on Sunday.#AndhraPradesh https://t.co/s0nDDBaZCe
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) May 18, 2025