देवघर, 14 सितंबर (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
देवघर साइबर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारियां मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा के निकट से की गईं।
पुलिस ने कहा, ‘पुलिस ने चोपा में छापा मारा और चार लोगों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी बैंक अधिकारी, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके पीएम किसान योजना के तहत ‘कैशबैक’ या लाभ का वादा कर ठग रहे थे।’
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के पास से छह मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड जब्त किये गये।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप