असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार डकैत ढेर

असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार डकैत ढेर

असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार डकैत ढेर
Modified Date: September 28, 2025 / 11:15 am IST
Published Date: September 28, 2025 11:15 am IST

ग्वालपाड़ा (असम), 28 सितंबर (भाषा) असम के ग्वालपाड़ा जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार डकैत ढेर हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि अपहरण के संभावित प्रयास की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए जिले के घिलाडुबी इलाके में जांच की गई।

ग्वालपाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत महंत ने कहा, ‘‘ नाका जांच के दौरान, एक कार में सवार डकैतों के एक गिरोह का रविवार तड़के पुलिस से आमना-सामना हुआ और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में चारों घायल हो गए।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि डकैतों के वाहन से चार पिस्तौल, पांच मोबाइल फोन, दो वॉकी-टॉकी सेट और कारतूस जब्त किए गए हैं।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में