हावड़ा में घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की मौत

हावड़ा में घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की मौत

हावड़ा में घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की मौत
Modified Date: December 22, 2025 / 12:31 pm IST
Published Date: December 22, 2025 12:31 pm IST

हावड़ा, 22 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जॉयपुर थाना क्षेत्र के सौरिया गांव में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को घटी।

मृतकों की पहचान दुर्योधन दोलुई (72), उनके बेटे दूधकुमार दोलुई (45), बहू शिबानी दोलुई (40) और पोती शम्पा दोलुई (15) के रूप में हुई है।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि कच्चे घर में आग कैसे लगी।

दमकल के दो वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उलुबेरिया के एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, यह परिवार बेहद गरीब था। दूधकुमार का एक बेटा भी है, जो राज्य के बाहर प्रवासी मजदूर के रूप में काम करता है।

भाषा सुमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में