प.बंगाल में कोविड संक्रमण के चार और मामले सामने आए

प.बंगाल में कोविड संक्रमण के चार और मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 11:15 AM IST

कोलकाता, 26 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में चार और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद ऐसे मरीजों की संख्या 11 हो गई जो उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सांस संबंधी समस्याओं वाले मरीजों का सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर मामले कोलकाता और उसके आसपास के शहरों से सामने आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इन मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। शनिवार तक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या सात थी। रविवार शाम तक चार और मामले सामने आए।’’

उन्होंने बताया कि 19 मई तक बंगाल में कोविड का केवल एक मरीज था।

अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों पर कड़ी निगरानी रख रहा है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा