Jharkhand Weather Update: यहां भारी बारिश ने मचाई तबाही, दो स्कूली बच्चों समेत चार लोगों की मौत

Jharkhand Weather Update: यहां भारी बारिश ने मचाई तबाही, दो स्कूली बच्चों समेत चार लोगों की मौत

Jharkhand Weather Update: यहां भारी बारिश ने मचाई तबाही, दो स्कूली बच्चों समेत चार लोगों की मौत
Modified Date: June 19, 2025 / 09:57 pm IST
Published Date: June 19, 2025 9:56 pm IST

रांची: Jharkhand Weather Update झारखंड में भारी बारिश के कारण दो स्कूली बच्चों और 10 वर्षीय एक लड़की समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई जिलों में बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश जारी रहने के कारण दो कच्चे मकान, एक पुल, एक खाली आवासीय इमारत और हवाई अड्डे की एक दीवार का एक हिस्सा ढह गया।

Read More: Dividend Tax Rules: क्या आपको पता है डिविडेंड पर टैक्स रूल्स? नहीं तो एक गलती और कटेगा 20% TDS, इस तरह नुकसान से बचें… 

Jharkhand Weather Update इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कई नदियां भी उफान पर हैं। खूंटी जिले में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन कुएं के धंस जाने से उसकी मिट्टी के नीचे 22 घंटे तक दबे रहने के बाद दो स्कूली छात्रों के शव बृहस्पतिवार को बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र के तहत मुरहू पंचायत में नौ और 10 वर्षीय दो स्कूली छात्र एक निर्माणाधीन कुएं के पास थे तभी बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह भारी बारिश की वजह से धंस गया।

 ⁠

Read More: Jabalpur News: एमपी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, चमत्कार के नाम पर महिला से जबरन धर्मांतरण की कोशिश

खूंटी की उपायुक्त आर रॉनिता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल को बचाव अभियान में तैनात किया गया है। शव बृहस्पतिवार दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे बरामद किए गए। एक अन्य घटना में रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में मुरपा गांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान के ढह जाने से 10 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी।

Read More: Contract Employees Latest News: भर गई संविदा कर्मचारियों की झोली, सरकार ने दे दिया एक और तोहफा, जानकर हो जाएंगे खुश 

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त लड़की घर पर अकेली थी। पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुलीटोटांग गांव में लगातार बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई और उसके तीन बच्चे घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घायल बच्चों को चक्रधरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Amit Shah CG Visit: 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

अधिकारी ने बताया कि खूंटी के तोरपा इलाके में बनई नदी पर बने पुल का एक हिस्सा भी ढह गया, जिससे खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर यातायात बाधित हुआ। उन्होंने बताया कि मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया।

Read More: Suhail Khan Facebook Post: पीएम मोदी के लिए सुहैल खान ने कह दी ये बड़ी बात… विवादित पोस्ट से मचा बवाल, गिरफ़्तारी के बाद बढ़ा तनाव

रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम समेत कई जिलों में बारिश जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रांची और खूंटी समेत प्रभावित इलाकों के विद्यालयों को बृहस्पतिवार को बंद कर दिया। सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील की सहायक कंपनी टायो रोल्स की एक खाली रिहायशी इमारत बृहस्पतिवार सुबह ढह गयी।

Read More: JIja Raped Sali: तुम्हारी दीदी चली गई है, आ जाओ… साली के पहुंचते ही जीजा ने किया ये कांड, अब इतने साल तक भुगतेंगे जेल की सजा

टाटा स्टील ने एक बयान में बताया कि इमारत को पहले ही खाली कर दिया गया था, वहां पर अवरोधक लगाए गए थे और उसे रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका था। जमशेदपुर में पिछले दो दिन से मूसलाधार बारिश के कारण खरकई और स्वर्णरेखा के उफान पर होने के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को बताया गया कि दोनों नदियों का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

Read More: Sharbat Recipe: घर पर मेहमानों को पिलाएं गुलाब का शरबत, जानें बनाने का तरीका 

स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान 121.50 मीटर से ऊपर 122.70 मीटर पर बह रही है। खरकई नदी का जलस्तर 129 मीटर के लाल निशान से ऊपर 131.950 मीटर पर पहुंच गया। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

Read More: Liquor Price: MRP से ज्यादा कीमत पर बिक रही शराब… हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला, सरकार को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

उन्होंने बताया कि झारखंड के उत्तर पूर्व हिस्से में निम्न दाब की स्थिति के कारण आने वाले घंटों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जैसे कई जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। रांची के बहू बाजार समेत कई निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। भारी बारिश के कारण रांची और अन्य जिलों में कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया।

Read More: Love Marriage : ‘मनपसंद व्यक्ति से विवाह करना संवैधानिक अधिकार’.. हाईकोर्ट ने महिला को दी सुरक्षा, कहा- पारिवारिक विरोध… 

एक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी द्वारा भारी बारिश का अनुमान जताये जाने के कारण रांची और खूंटी जिलों के सभी स्कूल शुक्रवार को भी बंद रहेंगे। आईएमडी ने बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रांची के लिए ‘रेड’ अलर्ट (भारी से बेहद भारी बारिश) जारी किया है। एक अधिसूचना के मुताबिक, “भारी बारिश के अनुमान और विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी श्रेणी (केजी से 12वीं कक्षा तक) के विद्यालयों को 20 जून को बंद रखने का आदेश जारी किया है।”

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।