दर्दनाक हादसा: कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी
दर्दनाक हादसा: कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी! Four people died in a collision between a car and a truck
Four people died
पालनपुर: Four people died गुजरात के बनासकांठा में राज्य राजमार्ग पर ट्रेलर ट्रक और एक कार की टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। थारा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक महेश देसाई ने बताया कि संतालपुर-पालनपुर राजमार्ग पर रनकपुर गांव के निकट रविवार रात लगभग 11 बजे यह हादसा तब हुआ जब ये चारों लोग थारा से अपने गांव उन जा रहे थे।
Four people died उन्होंने बताय कि उनके अनुसार कार ने ट्रेलर ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। देसाई ने बताया कि कार में सवार सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और उनकी पहचान रामचंद्र वाघेला, योगेंद्र वाघेला, शिवराजसिंह वाघेला और भाविक शाह के रूप में हुई है।

Facebook



