Today News & Live Update 01 June 2025/Image Credit: IBC24 File Photo
चेन्नई: Road Accident In Tamil Nadu: तमिलनाडु के मदुरै जिले में एक भीषण सड़क हादस हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह भीषण हादसा मदुरै जिले के उसिलमपट्टी के पास कुंजमपट्टी क्षेत्र में हुआ।
Road Accident In Tamil Nadu: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक ही परिवार के 7 सदस्य एक साथ सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ़्तार कार ने सभी को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मदुरै के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद ने बताया कि घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Road Accident In Tamil Nadu: वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति में थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ.