भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का सहयोगी अमेरिका में हिरासत में लिया गया: अधिकारी

भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का सहयोगी अमेरिका में हिरासत में लिया गया: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 04:10 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 04:10 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के एक कथित सहयोगी को अमेरिका में प्राधिकारियों ने हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसियां ​​हिरासत में लिए गए व्यक्ति को भारत वापस लाने के लिए कोई कदम उठाने से पहले उसकी पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसा संदेह है कि साहिल कुमार को अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है जो विदेश से भाऊ के साथ मिलकर कथित तौर पर जबरन वसूली का गिरोह चलाता है और हरियाणा पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश है।

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिये गए व्यक्ति की पहचान स्थापित होने के बाद, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), इंटरपोल इंडिया के रूप में, उसकी वापसी के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ समन्वय करेगा, जो उस देश की अदालत के आदेश के बाद संभव होगा।

कुमार के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी किया गया है, जो सभी 196 सदस्य देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से किसी भगोड़े को उनके अधिकार क्षेत्र में देखे जाने पर हिरासत में लेने का अनुरोध करता है। फिर सूचना उस सदस्य देश को दी जाती है जिसने नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था। इस प्रक्रिया के बाद कानूनी औपचारिकताओं के पश्चात आरोपी को प्रत्यर्पित या उसके देश वापस भेजने की कार्रवाई की जाती है।

कुमार ने कथित तौर पर भारत से भागने के लिए एक फर्जी पहचान और पते वाले पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।

अधिकारियों ने बताया कि कुमार और भाऊ के खिलाफ हरियाणा में जबरन वसूली और धमकी से संबंधित मामले दर्ज हैं।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत