Ladkiyon ka nahate hue video: न्यूड होकर गंगा नदी में नहा रहे थे विदेशी युवक-युवतियां, वायरल हो रहा वीडियो, यूजर बोले- जल्द ही बन जाएगा मिनी बैंकॉक
Nadi me Ladkiyon ka nahate hue video Viral! न्यूड होकर गंगा नदी में नहा रहे थे विदेशी युवक-युवतियां, वायरल हो रहा वीडियो, यूजर बोले- जल्द ही बन जाएगा मिनी बैंकॉक
ऋषिकेश: Nadi me Ladkiyon ka nahate hue video सोशल मीडिया के इस युग में आजकल युवाओं में रील बनाने का प्रचलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। ज्यादा व्यू के चक्कर में युवा सभी हदों को पार कर जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई इनफ्लुएंसर तो धार्मिक स्थानों को भी नहीं छोड़ते हैं। हरिद्वार, उज्जैन सहित कई धार्मिक स्थलों पर रील बनाने का वीडियो वायरल हो चुका है। हाल ही में योगनगरी ऋषिकेश से भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।
Nadi me Ladkiyon ka nahate hue video दरअसल वायरल वीडियो में कुछ विदेशी युवा और युवतियां गंगा नदी में नहा रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि ‘धन्यवाद पुष्कर धामी जी पवित्र गंगा को गोवा बीच बनाने के लिए। ऐसी चीजें ऋषिकेश में हो रही हैं और जल्द ही यह मिनी बैंकॉक बन जाएगा।’ अब वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘अब यह आध्यात्म और योग की नगरी नहीं रही। पश्चिमी पार्टी कल्चर का चलन यहां बढ़ रहा है जिससे ऋषिकेश की सांस्कृतिक पहचान खत्म हो जाएगी।’ वहीं, कुछ लोग पर्यटन और रोजगार में वृद्धि के लिए विदेशी सैलानियों का सम्मान करने की बात कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी गंगा घाट पर मस्ती और स्नान करते दिख रहे हैं। टीम में कई लड़कियां भी हैं जो बिकनी पहने दिख रही हैं। 53 सेकेंड के वीडियो जहां ये लोग खेलकूद करते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ स्नान करते हुए सूर्य को अर्घ्य भी दे रहे हैं। लेकिन लड़कियों के बिकनी में स्न्नान पर कई लोगों ने आपत्ति जाहिर की और इसे पवित्र नगरी की सभ्यता के खिलाफ बताया।
दूसरी ओर वीडियो के वायरल होने के बाद जब मामले में प्रशासन ने संज्ञान लिया तो पाया कि ये वीडियो ऋषिकेश का ही है, लेकिन एक साल पुराना। ये वीडियो पिछले साल दिसंबर माह में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। बताया गया कि विदेशी नागरिकों की टीम ऋषिकेश स्थित योग ट्रेनर मानव जी के आश्रम में पहुंची थी। यहां सभी ने योग सीखने के साथ गंगा में स्नान किया था। मानव योगा ने ही सबसे पहले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। इसके बाद यह वीडियो अप्रैल 2024 में भी काफी वायरल हुआ था। अब एक बार फिर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



