नोएडा(उप्र), 14 फरवरी(भाषा) गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल में बंद 70 वर्षीय एक कैदी की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि हरिद्वार जिले(उत्तराखंड) के लक्सर थानाक्षेत्र के केवड़ा ग्राम निवासी धर्मपाल, गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद था।
उन्होंने बताया कि कैदी को मंगलवार को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया; जहां उसकी मौत हो गई।
प्रवक्ता के मुताबिक मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस मामले में जेल प्रशासन द्वारा अलग से जांच समिति बनाकर जांच करवाई जा रही है।
प्रवक्ता के मुताबिक कैदी उम्रकैद की सजा काट रहा था।
भाषा सं. धीरज
धीरज