गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने भू माफिया की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने भू माफिया की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नोएडा, 10 नवंबर (भाषा)। गौतमबुद्ध नगर जिले में सक्रिय भू-माफियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ऑनलाइन बैठक करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में जो भी भू-माफिया चिन्हित होगा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर हो।

उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उनकी भूमि पर जिन भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, और ऐसे भूमाफिया जिनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई हो।

सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विभाग के माध्यम से इस संबंध में 50 तहरीर अभी लंबित हैं, जिनमें प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि जो बड़े भूमाफिया हैं उनके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज हो।

भाषा सं. धीरज

धीरज