‘सुहागरात पर पति ने किया समलैंगिक पति ने किया Unnatural Sex’ जूता कारोबारी के बेटे पर बहू ने लगाया गंभीर आरोप

'सुहागरात पर पति ने किया समलैंगिक पति ने किया Unnatural Sex' ! Gay Husband Have Unnatural Sex on Suhagrat, Wife's allegations

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 10:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

आगरा: Unnatural Sex on Suhagrat शहर के एक नामी जूता कारोबारी के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जूता कारोबारी की बहू ने उनके बेटे पर सुहागरात पर अप्राकृतिक सेक्स करने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा है कि उसका पति समलैंगिक है और उनका किसी दोस्त के साथ पढ़ाई के दौर से ही संबंध है। बता दें कि पीड़िता भी एक जूता कारोबारी की बेटी है।

Read More: जब सलमान खान से पूछा- ‘और शादी’ तो खुद ही बोल पड़े- हो गई, सोनाक्षी सिन्हा के साथ शादी की खबरों के बीच ‘भाई जान’ का बड़ा बयान

Unnatural Sex on Suhagrat मिली जानकारी के अनुसार हरीपर्वत क्षेत्र में रहने वाले जूता उद्यमी की बेटी की शादी सात मई 2021 को खंदारी क्रासिंग में भरतपुर हाउस निवासी जूता उद्यमी के बेटे से हुई थी। आरोप हैं कि शादी के बाद से ही पति अप्राकृतिक कृत्य करता था। हरीपर्वत थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, वह अपनी पत्नी से मारपीट करता था। नौ दिसंबर 2021 को बर्थडे पार्टी के बाद नशे की हालत में उसने पत्नी को पीटा और वही हरकत की। अंतरंग संबंधों के दौरान उसकी बिना अनुमति के वीडियो बनाई। यह वीडियो उसने किसी को वाटसएप पर भेजा था।

Read More: सामूहिक बलात्कार के दोषी पूर्व मंत्री पॉक्सो कानून से बरी, विरोध में सरकार ने उच्‍च न्‍यायालय में की अपील 

पीड़िता की हालत बिगडने पर उसे हास्पिटल में भर्ती करा दिया। उसको काफी चोट आई थीं। पीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। थाना हरीपर्वत में चार मार्च को पति, जूता कारोबारी ससुर, उनकी पत्नी के खिलाफ मारपीट, अप्राकृतिक कृत्य, जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछले दिनों जूता कारोबारी के यहां आयकर छापा भी पड़ा था।

Read More: लाड़ली लक्ष्मी योजना: कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को सरकार देगी 25 हजार रुपए, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान