Publish Date - March 18, 2025 / 10:53 AM IST,
Updated On - March 18, 2025 / 03:04 PM IST
नई दिल्लीः Israel Hamas War गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने एक बार फिर हमला बोला है। मंगलवार (18 मार्च) को सुबह हुए इजरायली एयर स्ट्राइक से पूरी गाजा पट्टी थर्रा गई। इस हवाई हमले में 200 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए लोगों में हमास के मंत्री और ब्रिगेडियर शामिल है। इजरायली सेना ने कहा कि वह गाजा में हमास कमांडरों को ढेर करने के साथ उनके आतंकी अड्डों को भी निशाना बनाता रहेगा। सेना ने कहा कि जब तक जरूरत होगी तब तक हमले जारी रहेंगे और हवाई हमलों से आगे भी अभियान का विस्तार किया जाएगा।
Israel Hamas War हमास और इजरायल के बीच इस साल 19 जनवरी को युद्धविराम समझौता हुआ था। इस दौरान फैसला लिया गया था कि दोनों तरफ से लड़ाई बंद हो जाएगी। अब इस समझौते को आगे बढ़ाने लेकर दोनों में मतभेद हैं। इस बीच हिंसा फिर से शुरू हो गई है। इजराइल ने हमास के खिलाफ सैन्य बल बढ़ाने की भी बात कही है।
इजरायल और हमास में अक्टूबर, 2023 से लड़ाई चल रही है। 17 महीने से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए जनवरी में संघर्ष विराम हुआ। इस समझौते में इजरायल ने 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा और बदले में हमास ने दर्जनों इजरायली बंधकों को रिहा किया। इससे क्षेत्र में अमन की उम्मीद बंधी लेकिन अब ये फिर टूट रही है।
इजरायली एयर स्ट्राइक में 200 लोग मारे गए हैं, जिनमें हमास के मंत्री और ब्रिगेडियर भी शामिल हैं।
हमास और इजरायल के बीच युद्ध कब से जारी है?
इजरायल और हमास के बीच युद्ध अक्टूबर 2023 से जारी है। जनवरी 2024 में एक संघर्ष विराम हुआ था, लेकिन अब हिंसा फिर से शुरू हो गई है।
19 जनवरी को क्या हुआ था?
19 जनवरी 2024 को हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों ने लड़ाई बंद करने का निर्णय लिया था।
इजरायल ने हमास के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं?
इजरायल ने हमास के कमांडरों को निशाना बनाने के साथ-साथ उनके आतंकी अड्डों पर भी हवाई हमले किए हैं और कहा है कि हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक जरूरी होगा।
इजरायल और हमास के बीच यह युद्ध क्यों हो रहा है?
इजरायल और हमास के बीच यह युद्ध राजनीतिक, धार्मिक और क्षेत्रीय विवादों के कारण हो रहा है, जिसमें फिलिस्तीन और इजरायल के बीच भूमि, स्वतंत्रता और सुरक्षा के मुद्दे शामिल हैं।