Bhopal Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
Govt Issued Gazette Notification: नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जनगणना और जातिगत जनगणना से संबंधित आधिकारिक गजट अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी, इसके लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की गई। बता दें कि, डिजिटल माध्यम से दो चरणों में जनगणना होगी।
केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी, राजपत्र अधिसूचना जारी की गई। pic.twitter.com/LmZvFTWfyK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
जनगणना की प्रक्रिया तेजी
कहा जा रहा है कि इस अधिसूचना के बाद देश में जनगणना की प्रक्रिया अब तेजी आएगी। विभिन्न एजेंसियां इस कार्य के लिए सक्रिय हो जाएंगी और प्रारंभिक तैयारियां शुरू की जाएंगी। देश के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब जनगणना और जातिगत जनगणना एक साथ आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया से प्राप्त आंकड़े सरकार को योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन और संसाधनों के उचित वितरण में सहायता प्रदान करेंगे।
दो चरणों में होगी जनगणना
बता दें कि, औपचारिक रूप से घोषणा की गई है कि, भारत की 16वीं जनगणना दो चरणों में होगी। देश के अधिकांश हिस्सों के लिए सेंसस की तारीख 1 मार्च, 2027 और लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे बर्फीले और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए 1 अक्टूबर, 2026 निर्धारित की गई है। यह जनगणना इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें 1931 के बाद पहली बार जाति गणना भी शामिल होगी।