Covid-19 Cases In India/Image Credit: IBC24 File
Covid-19 Cases In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 16 जून 2025 को कोरोना के 7400 के पार सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इधर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के नए वैरिएंट XFG की भी पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 16 जून को देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7400 से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हुई है।
24 घंटें में 11 मौत
केरल में 7, पंजाब में 2 और दिल्ली, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई है। वहीं, अभी भी सबले ज्यादा केरल में 2109 केस हैं। इसके बाद गुजरात में 1433 और पश्चिम बंगाल में 747 एक्टिव मामले हैं। दिल्ली में 672, पश्चिम बंगाल में 747, कर्नाटक में 591, महाराष्ट्र में 540, राजस्थान में 222 और उत्तर प्रदेश में 275 केस एक्टिव हैं। वहीं, 119 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
कितना खतरनाक है कोरोना का XFG वैरिएंट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, XFG वेरिएंट एक नया कोरोना वायरस उप-संस्करण है। कोरोना का यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के विभिन्न प्रकारों से मिलकर बना है। जब एक ही व्यक्ति के शरीर में दो अलग-अलग कोरोना वेरिएंट एक साथ मौजूद होते हैं और उनके जीन आपस में मिलते हैं, तो एक नया मिक्स वेरिएंट बन सकता है। इसे ही XFG वैरिएंट कहा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत के INSACOG नेटवर्क के अनुसार, यह फिलहाल “Variant Under Monitoring” है। यानी इसकी पहचान कर ली गई है और इस पर नजर रखी जा रही है, लेकिन फिलहाल ये चिंता का विषय बिल्कुल भी नहीं है।
पंजाब में एडवाइजरी जारी
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर गई एडवाइजरी में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और स्वास्थ्यकर्मियों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही, सरकार ने लोगों से व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की है। इसके अलावा, अगर किसी को खांसी या बुखार जैसी परेशानी हो तो उन्हें आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने और दूसरों के संपर्क से दूरी रखने की सलाह दी जाती है।