गहलोत ने अधिकारियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये

गहलोत ने अधिकारियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 01:00 AM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 01:00 AM IST

जयपुर, 28 सितम्बर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जून-जुलाई में अच्छी बारिश से फसलों की बुवाई बढ़ी, जबकि अगस्त में कम बारिश और गर्मी से विद्युत की मांग में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि कोयले की कम आपूर्ति से भी विद्युत मांग और आपूर्ति में अंतर आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बावजूद राज्य सरकार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में भी आपूर्ति में कमी नहीं आने दी जाएगी।

गहलोत ने बृहस्पतिवार देर रात राज्य में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, अपरिहार्य कटौती में कमी करने और उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना के बाद ही कटौती करने के निर्देश दिए।

गहलोत ने कहा कि सरकार निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए महंगी दरों पर भी बिजली खरीद के लिए तैयार है, ताकि त्यौहारों में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।

भाषा कुंज

नोमान

नोमान

शीर्ष 5 समाचार