हैदराबाद में, कोकीन रखने के आरोप में घाना का नागरिक गिरफ्तार

हैदराबाद में, कोकीन रखने के आरोप में घाना का नागरिक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

हैदराबाद, 24 नवंबर (भाषा) हैदराबाद में घाना के 32 वर्षीय एक नागरिक को कोकीन का धंधा करने और उसके पास से 61 ग्राम मादक पदार्थ मिलने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर उत्पाद शुल्क प्रवर्तन विभाग की टीम ने एक अस्पताल के समीप निगरानी शुरू की। जब घाना का यह नागरिक किसी ग्राहक को कोकीन देने आया तब उसे पकड़ लिया गया और उसके पास से 61 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, यह व्यक्ति कथित रूप से कई बार यह अपराध कर चुका है । उसे पहले भी ऐसे ही आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा वह मुम्बई के एक आपूर्तिकर्ता से कोकीन लेता है ।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा