छठ पर इन कर्मचारियों को सौगात, DA में 9% का इजाफा, सैलरी के साथ बढ़ा HRA का मिलेगा लाभ

Gifts to these employees on Chhath, 9% increase in DA, HRA benefits will increase with salary

  •  
  • Publish Date - November 10, 2021 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्ली। छठ त्‍योहार के मौके पर बीएसएनएल कर्मचारियों को तोहफा दिया गया है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 9 प्रतिशत से ज्‍यादा का इजाफा किया है।

पढ़ें- पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल, यहां SI, आरक्षक, हेड कॉन्स्टेबल के साथ 92 पुलिसकर्मियों का तबादला

नवंबर में इनकी सैलरी बढ़कर आएगी। साथ ही HRA में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इस तरह से कर्मचारियों को डबल बेनेफिट होगा।

पढ़ें- जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करना पड़ा भारी, 14 नोडल अधिकारी और सचिवों को नोटिस

सरकारी आदेश की मुताबिक, कर्मचारियों के डीए में 170 फीसद से बढ़कर 179.3 फीसद हो गया है। अब बीएसएनएल के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल पोस्ट से नीचे काम कर रहे लोगों को इस बढ़ी दर से डीए दिया जाएगा। आपको बता दें कि डीए में बढ़ोतरी उन कर्मचारियों के लिए हुई है, जो 2007 के पे रिवीजन के आधार पर Salary पा रहे हैं।

पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अजान पर जताई आपत्ति, ‘हम ऐसी पूजा करें तो होती है परेशानी’

इसमें Non-executive employees को भी शामिल किया गया है। हालांकि एक अक्‍टूबर 2020, जनवरी 2021 व अप्रैल 2021 के DA की रकम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्‍योंकि उस दौरान DA Freeze रखा गया था। जबकि 01.10.2020 से 30.06.2021 के लिए DA 159.9% है।

पढ़ें- भारत का बढ़ा मान, Covishield और Covaxin को 96 देशों ने दी मान्यता 

बीते दिनों सरकार ने कहा था कि भारत संचार निगम लिमिटेड में कुल 1,49,577 कर्मचारी थे, जिनमें 78,323 लोग स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम के तहत रिटायर हो गए हैं।