कालीगंज में बम विस्फोट में लड़की की मौत, मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के दिये निर्देश

कालीगंज में बम विस्फोट में लड़की की मौत, मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के दिये निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 03:58 PM IST

कोलकाता, 23 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कालीगंज में सोमवार को बम विस्फोट में नौ वर्षीय लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, कालीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारोचंदगर में सोमवार दोपहर को हुए बम विस्फोट में लड़की कथित रूप से घायल हो गयी थी।

कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं बारोचंदगर में विस्फोट में एक लड़की की मौत से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस दोषियों के खिलाफ यथाशीघ्र कड़ी एवं निर्णायक कानूनी कार्रवाई करेगी।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं।’’

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना