12वीं की परीक्षा देने आई छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत बुलाया एंबुलेंस

12वीं की परीक्षा देने आई छात्रा ने बच्ची को दिया जन्मः Girl student giving 12th exam gave birth to a girl child

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भागलपुर: birth to a girl child बिहार के भागलपुर जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आई छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। परीक्षा के दौरान ही छात्रा को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Read more : मध्यप्रदेश में आज मिले 7430 नए कोरोना मरीज, 9 संक्रमितों ने तोड़ा दम, इतने लोग हुए ठीक 

birth to a girl child मिली जानकारी के अनुसार नाथनगर के रहने वाले मुकेश की बेटी रूपा कुमारी सुखराज हाई स्कूल की छात्रा हैं। वह इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए जिले के उर्दू बालिका हाई स्कूल आई थी। इसी दौरान उन्हें प्रसव वेदना होने लगी। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

Read more : कॉलेज के प्रोफेसर को व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल कर करता था अश्लील इशारे, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे 

इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रूपा कुमारी का प्रसव का समय था। परीक्षा के दौरान उसे पीड़ा हुई। तुरंत ही एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टरों का कहना है मां और बच्ची पूरी तरह से ठीक हैं।