NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं के अंडरगारमेंट उतरवाकर रखवाए स्टोर रूम में, जानिए क्यों किया गया ऐसा

NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं के अंडरगारमेंट उतरवाकर रखवाए स्टोर रूम में! girl students Asked to take off Undergarments during NEET exam

  •  
  • Publish Date - July 18, 2022 / 05:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

NEET UG 2023 exam postponed

कोल्लम: students Asked to take off Undergarments  नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं से बदसलूकी का मामला सामने आया है। परीक्षा देने गई छात्राओं ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के नाम पर उनके अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए। फिलहाल छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यात्रा को यादगार बनाने रेलवे की पहल, स्टेशन पर मिलेगी ये खास सुविधा 

students Asked to take off Undergarments  छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया, ‘मेरी बेटी को कहा गया कि अंडरगारमेंट्स का हुक मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट किया गया है, इसलिए उसे उतारना होगा। करीब 90 फीसदी छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए और उसे स्टोर रूम में रखा गया। इस वजह से परीक्षा के दौरान ये छात्राएं मानसिक रूप से बेहद परेशान रहीं।’

Read More: कब शुरू हुई थी कांवर यात्रा?, क्या है इसकी कहानी, किस मुहूर्त में करें जलाभिषेक 

एक और छात्रा के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी से कहा गया कि आपने परीक्षा में ड्रेसकोड का पालन नहीं किया है और अंडरगारमेंट्स उतारने होंगे। यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती हैं। कई और छात्राओं से ऐसा करने को कहा गया। इनमें से कुछ तो रोने लगीं।’ बता दें कि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी और यह घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है।

Read More: कब शुरू हुई थी कांवर यात्रा?, क्या है इसकी कहानी, किस मुहूर्त में करें जलाभिषेक