जीएमसी का स्वच्छता सुपरवाइजर रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित

जीएमसी का स्वच्छता सुपरवाइजर रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

जम्मू, 11 दिसंबर (भाषा) जम्मू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) अस्पताल के स्वच्छता सुपरवाइजर को जांच समिति द्वारा रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के मुर्दाघर में आरोपी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच के लिए जम्मू के संबद्ध अस्पतालों के प्रशासक नगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि समिति द्वारा रिश्वत लेने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने के बाद राजकीय अस्पताल के प्रधानाचार्य शशि सुधन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से स्वच्छता सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया।

उन्होंने बताया कि समिति ने पाया कि आरोपी अधिकारी उस घटना के समय मुर्दाघर में मौजूद था।

अधिकारियों ने बताया कि समिति ने पाया कि अधिकारी की कुछ बाहरी लोगों के साथ साठगांठ है और वह अनैतिक कार्यों में लिप्त है जिससे मरीजों को परेशानी हुई व संस्थान का नाम खराब हुआ।

प्राथमिक जांच को गंभीरता से लेते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने मामले को प्रशासनिक विभाग को सौंपने की अनुशंसा की है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश