गो एयर का विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा

गो एयर का विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) रियाद से दिल्ली आ रहे गो एयर के एक विमान को एक यात्री को दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार को आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतारा गया। हालांकि बाद में उस यात्री की मौत हो गई।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को लेकर आ रही चार्टड उड़ान जी 8-6658 ने मंगलवार को प्राथमिकता के आधार पर उतरने की अनुमति मांगी और वह जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।

उन्होंने बताया कि पुरूष यात्री को दिल का दौरा पड़ा था। अधिकारी के अनुसार बुधवार तड़के यह विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा और मृत यात्री को राष्ट्रीय राजधानी लाया गया।

बुधवार को एक बयान में गो एयर ने कहा कि यात्रा के दौरान एक सवारी की तबीयत खराब हो जाने पर चिकित्सा आपातस्थिति के चलते विमान को कराची उतारा गया।

बयान के अनुसार विमान के कर्मियों ने तत्काल यात्री पर ध्यान दिया और विमान के कराची हवाई अड्डे पर उतरने से पहले उसे बार बार सीने को दबाकर रक्त परिसंचरण एवं सांस बहाली प्रक्रिया (सीपीआर) और अन्य विधि (एईडी) से गुजारा गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘ (कराची) पहुंचने पर डाक्टरों और विमान कर्मियों के साथ समर्पित मेडिकल सेवा ने यात्री की देखभाल की लेकिन यह पाया गया कि सभी मेडिकल सहायता के बावजूद दुर्भाग्य से तबतक इस यात्री ने दम तोड़ दिया था।’’

भाषा राजकुमार उमा

उमा