विकास देखने के लिये सिद्धरमैया हनागल के गांवों में जायें : बोम्मई

विकास देखने के लिये सिद्धरमैया हनागल के गांवों में जायें : बोम्मई

  •  
  • Publish Date - October 23, 2021 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

हुबली, 23 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया द्वारा उन्हें सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए आमंत्रित करने से पहले उन्हें हनागल विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा करने और वहां के विकास को देखने की चुनौती दी।

सिद्धरमैया ने सार्वजनिक बहस के लिए बोम्मई को चुनौती दी थी, इसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘विधानसभा अपने आप में एक बड़ा सार्वजनिक मंच है, जहां हमने पहले भी बहस की थी और भविष्य में भी करेंगे।’’

कांग्रेस नेता ने हनागल के विकास के मुद्दे पर उन्हें सार्वजनिक बहस की चुनौती देते हुये बोम्मई के राज्य के मुख्यमंत्री बनने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाया।

हनागल विधानसभा क्षेत्र के लिये हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार शिवराज सज्जनर के पक्ष में प्रचार कर रहे बोम्मई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ‘‘शब्दों की छतरी’’ बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वह केवल शब्दाडंबर खड़ा कर रहे हैं। हम उनके साथ शब्दों के खेल में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इससे पहले, मैं उनसे तालुक (हनागल तालुक) का दौरा करने और वहां हुए विकास को देखने के लिए कहता हूं ।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को उन गांवों का नाम लिया है जहां जहां विकास कार्य हुए और वहां कांग्रेस नेता जा सकते हैं।

बोम्मई ने कहा, ‘‘उन्हें कृपया उन जगहों पर जाने दें और वहां हमारे द्वारा किए गए कार्यों को वह स्वयं देखें। समर्थकों पर भरोसा करके बयान देना अच्छा नहीं है।’’

भाषा रंजन नरेश

नरेश