पणजी, 11 अक्टूबर (भाषा) पणजी में अपने ऊपर हमला होने के तीन सप्ताह बाद कार्यकर्ता रामा कांकोनकर ने शनिवार को कहा कि उन्हें संदेह है कि इस घटना के पीछे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे का हाथ है। सावंत ने इस आरोप का पुरजोर खंडन किया।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कांकोनकर इस मामले को सनसनीखेज बनाने तथा राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।
शहर की एक सड़क पर 17 सितंबर को कुछ लोगों ने कार्यकर्ता पर हमला किया था। पुलिस ने बाद में सात लोगों को गिरफ्तार किया।
गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मीडिया से बात बातचीत में कांकोनकर ने कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछें कि संदिग्ध कौन है, तो मैं गृह मंत्री (सावंत) और पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे का नाम लूंगा।’’
उन्होंने कहा कि वह न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने विस्तार से बयान देंगे। उन्होंने अदालत की निगरानी में जांच की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका (कांकोनकर का) बयान पहले ही रिकॉर्ड में है। उनके द्वारा दिया गया (नवीनतम) बयान राजनीतिक नेताओं के नाम शामिल करके मुद्दे को सनसनीखेज बनाने की कोशिश है।’’
कांग्रेस नेता गिरीश चूडांकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए सावंत और खौंटे दोनों को पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं न्यायिक जांच और दोनों मंत्रियों के तत्काल इस्तीफ़े की मांग करता हूं।’’
आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को जांच सौंपी जानी चाहिए।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल