शादी सीजन में भी सस्ता बिक रहा सोना, देखें 10 ग्राम का मूल्य

शादी सीजन में भी सस्ता बिक रहा सोना, देखें 10 ग्राम का मूल्य

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्ली, सात जुलाई । मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 218 रु की तेजी के साथ 47,902 रु प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 218 रु यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,902 रु प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,393 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Read More News:  कार्यपालन यंत्री मांगते हैं 30-40 प्रतिशत कमिशन, फर्जी बिल बनाने का भी बनाते हैं दबाव, उपयंत्री ने दिया इस्तीफा

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।

Read More News:  पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के लिए जिस महिला को दी थी बधाई, वो अब आर्थिक मदद के लिए गुहार लगा रही जिला प्रशासन से  

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,807.20 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं 999 शुद्धता वाले एक किलो चांदी की कीमत 531 रु कम होकर 69333 रु  हो गई है।