मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोना जब्त

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोना जब्त

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 04:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

मंगलुरु, 20 सितंबर (भाषा) मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रविवार को एक यात्री के पास से 18 कैरेट शुद्धता वाले 230 ग्राम वजन के सोने के आभूषण जब्त किए।

जब्त किए गए सोने की कीमत 8,44,100 रुपये आंकी गई है। इसे बंतवाल के रहने वाले एक यात्री के पास से जब्त किया गया, जो दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 0384 के जरिए एयरपोर्ट पहुंचा था।

सीमा शुल्क विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सोने को बॉडी लोशन के पैकेट के अंदर छुपाया गया था। आगे की जांच जारी है।

भाषा कृष्ण उमा

उमा