मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 297 अंक की गिरावट आई, जबकि एनएसई निफ्टी 98 अंक टूट गया। धातु, आईटी और अन्य जिंस शेयरों में बिकवाली दबाव के साथ एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा।
हालांकि, कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से तेज गिरावट पर अंकुश लगा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 296.59 अंक यानी 0.36 प्रतिशत टूटकर 82,269.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 625.34 अंक तक नीचे आ गया था।
बीएसई में सूचीबद्ध शेयरों में 2,424 में तेजी रही जबकि 1,783 में गिरावट आई जबकि 160 के भाव में बदलाव नहीं आया।
पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 98.25 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,320.65 अंक पर बंद हुआ।
जियोजीत इनवेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। आईटी और धातु शेयरों में कमजोर रुख के कारण मानक सूचकांकों में गिरावट आई। दुनिया के विभिन्न देशों में वृद्धि को लेकर चिंता और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के कारण आईटी क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गई, जबकि डॉलर के मजबूत होने के बीच सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई।’’
नायर ने कहा, ‘‘लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट ने बाजार के माहौल को सतर्क बनाए रखा है।’’
उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं और शुल्क दबाव के बढ़ने के बीच आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने और राजकोषीय अनुशासन पर संकेतों के लिए केंद्रीय बजट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 4.57 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक में भी गिरावट रही।
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।
ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजार में कमजोर और सतर्क रुख के साथ कारोबार हुआ। धातु और आईटी शेयरों में तेज बिकवाली के कारण बाजार हाल के उच्च स्तर से नीचे आ गए। विदेशी बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों और रुपये में लगातार कमजोर रुख ने धारणा को प्रभवित किया।’’
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 393.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,638.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहे।
यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार तेजी रही। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत टूटकर 70.09 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 221.69 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी 76.15 अंक के लाभ में रहा था।
भाषा रमण अजय
अजय