सोना तस्करी मामला: अदालत ने शिवशंकर को सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा

सोना तस्करी मामला: अदालत ने शिवशंकर को सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 07:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

कोच्चि, 29 अक्टूबर (भाषा) केरल सोना तस्करी मामले में धन के स्रोत का पता लगा रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये गए निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को यहां स्थित एक अदालत ने बृहस्पतिवार को सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

शिवशंकर को ईडी ने बुधवार रात को गिरफ्तार किया था और उन्हें एर्नाकुलम प्रधान सत्र अदालत में बृहस्पतिवार की सुबह पेश किया गया।

हालांकि, ईडी ने शिवशंकर की 14 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने सात दिन की हिरासत प्रदान की।

एजेंसी ने शिवशंकर पर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा यश धीरज

धीरज