Classes will be held from 7:30 am to 11:30 am
schools will be closed in Bhai Dooj; हरियाणा: छात्रों के लिए खुशखबरी अब दिवाली के साथ साथ भाई दूज की भी छात्रों को मिलेगी छुट्टी। इस बात की घोषणा हाल ही में हरयाणा सरकार द्वारा लिया गया है। जिसके तहत 27 अक्टूबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार ने राज्य भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में उत्सव की छुट्टी देने की घोषणा की है। आपको बता दें यह पहली बार है जब हरयाणा सरकार ने भाई दूज के त्योहार के अवसर पर छुट्टी देने का एलान किया है।
यह भी पढ़े; शर्मनाक! मकान मालिक ने किराए के बदले किरायेदार से मांगी उसकी पत्नी, आहत पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
schools will be closed in Bhai Dooj: इस बात की जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला के खाते सहायक निदेशक कुलदीप मेहता ने एक लेटर में कहा है कि भाई दूज के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे. आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उत्सव की छुट्टी की घोषणा की गई है. ट्वीट में लिखा गया है, ‘शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट तथा एडिड विद्यालयों भाई दूज के उपलक्ष्य में 27 अक्तूबर 2022 को अवकाश घोषित किया है. इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.’ इसके साथ ही विभाग ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे राज्य में 27 अक्टूबर को स्कूल की छुट्टी के आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करें।